Technology World

AD

Advertisement

Hot

Post Top Ad

LightBlog

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 7 October 2019

Reliance Jio: आ रहे फ्री डेटा और लॉटरी के फर्जी मेसेज, रहें अलर्ट

03:53 0
Reliance Jio की ओर से फ्री डेटा मिलने का मेसेज अगर आपके पास भी आ रहा है, तो अलर्ट हो जाएं। यह फर्जी मेसेज हो सकता है, जिससे आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। कंपनी ने फर्जी मेसेज को लेकर अपने कस्टमर्स को अलर्ट किया है। ऐसे ही एक मेसेज में रिलायंस जियो की ओर से 25 GB फ्री डेटा मिलने का दावा किया गया। यूजर ने जब जियो को इसकी जानकारी दी, तब साफ हुआ कि यह फर्जी मेसेज है। इसके अलावा लॉटरी से जुड़े मेसेज भी लोगों के पास आ रहे हैं।
दरअसल, एक यूजर को मेजेस आया, 'गुड न्यूज!! जियो 6 महीने तक रोजाना फ्री 25 जीबी डेटा दे रहा है। ऐप डाउनलोड करें और ऑफर ऐक्टिवेट करने के लिए रजिस्टर करें।' जब यूजर ने रिलायंस जियो को इसकी सूचना दी, तो कंपनी ने साफ किया कि यह एक फर्जी मेसेज है और जियो के नाम का इस्तेमाल करके ग्राहकों से ठगी करने की चाल हो सकती है।
रिलायंस जियो ने कहा, 'जियो ऐसे मेसेज नहीं भेजता है। जियो ऑफर से जुड़ी सभी जानकारियां आपके MyJio app या Jio.com पर उपलब्ध हैं। यह स्पैम मेसेज और ठगी करने के लिए हो सकता है।'

केबीसी-जियो लॉटरी का फेक मेसेज
धोखाधड़ी करने वाले पॉप्युलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति और जियो' का नाम साथ में इस्तेमाल करके भी ठगी करने की चाल चल रहे हैं। कई जियो कस्टमर्स का कहना है कि उन्हें ऐसे कॉल या वॉट्सऐप मेसेज आए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि आपने केबीसी और जियो द्वारा आयोजित लॉटरी जीती है।
एक जियो कस्टमर को वॉट्सऐप पर मेसेज आया कि उसने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है। मेसेज में कहा गया था कि यह लॉटरी केबीसी और जियो ने मिलकर आयोजित की है। जब कस्टमर ने फोन करके काउंटर करने की कोशिश की, तो फोन डिस्कनेक्ट हो गया।

























जियो के साथ एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और पेटीएम के भी नाम
रिलायंस जियो के एक अन्य कस्टमर ने वॉट्सऐप मेसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। इस स्क्रीनशॉट में ना सिर्फ जियो, बल्कि एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और यहां तक कि पेटीएम का भी लोगो है। इसमें एक फर्जी लॉटरी नंबर दिया गया है और कहा गया है कि कस्टमर ने 25 लाख रुपये जीते हैं।

जियो ने किया अलर्ट
रिलायंस जियो ने कहा है कि ऐसे किसी भी कॉल या मेसेज को इग्नोर करें और इसके बारे में रिपोर्ट करें। जियो ऐसे मेसेज या कॉल नहीं करता है। जियो ऑफर से जुड़ी सभी जानकारियां पूरी तरह से MyJio app या Jio.com पर उपलब्ध हैं। ये स्पैम मेसेज को सकते हैं और इनसे धोखाधड़ी की जा सकती है।
Read More

Thursday, 26 September 2019

OnePlus 7T भारत में लॉन्च, यहां जानें सारे स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

23:29 0
OnePlus 7T



  • OnePlus 7T की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है
  • इवेंट में OnePlus TV को भी लॉन्च किया गया.

काफी दिनों तक लीक्स और चर्चा में रहने के बाद आखिरकार OnePlus 7T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे नई दिल्ली में गुरुवार रात एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. OnePlus 7T स्मार्टफोन के साथ ही OnePlus TV को भी लॉन्च किया गया. OnePlus 7T, वनप्लस 7 सीरीज का मिड-लाइफ अपग्रेड है. नए स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये तक रखी गई है. इस फोन की बिक्री ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान की जाएगी.

कीमत-

OnePlus 7T के बेस वेरिएंट 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को ग्राहक ग्लेशियर ब्लू और फ्रोस्टेड सिल्वर कलर में खरीद पाएंगे. हालांकि फ्रोस्टेड सिल्वर केवल बेस वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

OnePlus 7T के फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले - 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, HDR10+ कलर्स सपोर्ट 

प्रोसेसर - क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस

रैम -  8GB

स्टोरेज- 128GB/256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS

रियर कैमरा - रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इस सेटअप में ½-इंच सोनी IMX586 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 48MP प्राइमरी कैमरा, वाइड एंगल लेंस के साथ 16MP सेकेंडरी सेंसर और थर्ड कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम वाला 12MP सेंसर है. 

फ्रंट कैमरा- सेल्फी के लिए यहां 16MP सेंसर दिया गया है.

बैटरी- 3800mAh

फास्ट चार्जिंग- वार्प चार्ज 30T

कलर वेरिएंट- ग्लेशियर ब्लू और फ्रोस्टेड सिल्वर

डायमेंशन- 160.94×74.44×8.13mm

वजन- 190 ग्राम

जीपीयू- Adreno 640

ब्लूटूथ- ब्लूटूथ 5.0

सेंसर- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
Read More

AMAZON ECHO STUDIO, ECHO BUDS, ECHO FRAMES AND MORE ECHO PRODUCTS ANNOUNCED

00:58 0
Amazon has held its hardware event today in Seattle and as expected the company has announced more additions and upgrades to its Echo smart speaker and smart display lineups along with other new smart home products. Amongst new devices, we see that Amazon has announced a new sound-focused high-end smart speaker called the Echo Studio. Apart from that, we saw a new Echo Dot, the third-gen Echo and a new Echo Show 8. Here's what new in these devices.






Echo Studio


Echo Studio.

The new Amazon Echo Studio has a price tag of $199 (Rs 22,999 in India), making it a likely competitor to the Apple HomePod and Google Home Max but at a lower price. The main feature of the smart speaker is that it has 3D audio via Dolby Atmos, which is a first as far as smart speakers are concerned. It comes with three midrange speakers: left, right, and top along with a directional tweeter in the front and a 5.25-inch bass driver on the bottom with a bass port.

Amazon recently announced a loss-less tier of music for its streaming service and it would appear that the Studio was made keeping that in mind. It also has automatic Alexa calibration based on the room it is placed in. Amazon is looking to partner with Sony, Universal, and Warner for the purpose of getting more tracks that support 3D audio for the Echo Studio. You can also pair two Echo Studio devices together as well.

Third-gen Echo

Amazon Echo third-gen

After last year we saw a refresh to the Echo Dot, Echo Plus, and Echo Show, today we 
see an upgrade to the regular Echo smart speaker which is selling for $99 (Rs 9,999 in India)
, same as before. In terms of upgrades, we see that this new upgraded Echo now has better 
sound quality thanks to Neodymium drivers.

Amazon says that the new Echo has a stronger bass which can be attributed to the 
3-inch woofer inside the speaker. While the fabric-covered cylindrical design is same as
 the previous Echo speaker, it comes now in a new “twilight blue” colour. It is available for 
pre-order from today in the US.

New Echo Dot with Clock

Echo Spot with Clock.

This new Echo Dot is quite similar to the previous Echo Dot smart speaker, except for
 the fact that it now has an LED display that shows up from underneath the cloth speaker
wrap. This display can show you a clock, timers, alarms, and the outside temperature.
It has a 9-minute snooze for alarms with a tap on top and it is available for pre-order today
 from $59 (Rs 5,499 in India).

Echo Buds

Echo Buds.

Amazon is announcing its entry into the truly wireless earbuds market with its new Echo
Buds which have been made in partnership with Bose. These $129 earbuds make use
 of Bose's noise-reduction technology and have the ability to summon Alexa with the 'Hey,
 Alexa' command, just like Echo smart speakers.
Each earbud has two balanced armature drivers and features touch gestures such as 
single-tap to activate Bose noise reduction and double-tap to access your phone’s regular
 voice assistant. The Echo Buds are said to offer five hours of battery off a single charge,
 with up to 20 hours total including the case. They are also available for pre-order today.

Echo Flex

Echo Flex.

The Amazon Echo Flex is a tiny speaker that can be plugged directly into a socket with the
 idea being that you can put an Echo device everywhere in your home easily. It has a USB
port into the bottom so that you can charge your phone with it. Amazon has introduced a
motion sensor and a night light accessories for the Echo Flex which cost $14.99 each while
 the Flex itself costs $24.99.

Echo Glow

Echo Glow.

The Echo Glow is a lamp that you can tap to change the colour and it is quite similar to the
Amazon Echo Buttons launched a couple of years back. The Alexa-powered Echo Glow
can be used to display flickering campfire light for kids, create dance party lights and more.
The Echo Glow will be available for preorder in the US today, priced at $29.99.

Echo Frames

Echo Frames.

Amazon has decided to enter the smart glasses race with its new Echo Frames which are
basically specs that support Alexa. Echo Frames are part of Amazon's "Day One editions"
which are products not ready for mass production and are only invite-based. The Echo
Frames are priced at $179.99, weigh 31 grams and you can get your normal prescription
lenses with the device.
Alexa on Echo Frames communicates with the user using direction speakers so that people
around you can't hear it. You can pair your Echo Frames with iOS and Android devices and
you can use the Echo Frames to make phone calls, and play music. The company has not
disclosed any selling date for the Echo Frames.

Echo Show 8

Echo Show 8.

Amazon has unveiled a new Echo Show device called the Echo Show 8 which puts the
device between the standard Echo Show and the smaller Echo Show 5. Priced at $129.99,
the smart display has an 8-inch HD display and Amazon says that the speaker performance
for the device is the same as the 10-inch standard Echo Show. It comes with a privacy
shutter to manually cover the video chat camera on the device.
In what could be the most bizarre product of the morning, Amazon has decided to put Alexa
in a smart ring called the Echo Loop. Like any other ring, the Echo Loop can be put on your
 finger and the company is saying that it is "the smallest speaker ever on an Echo device."
It will pair with your smartphone and can be activated using a small button. There is haptic
feedback to alert you to notifications or incoming calls on your phone. The Echo Loop is also
only invite-based and is available for $129
Read More

Tuesday, 24 September 2019

Xiaomi Mi 9 Pro 5G लॉन्च, 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट, जानें कीमत

02:10 0
Image result for mi 9 proचीनी टेक कंपनी Xiaomi ने Mi 9 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया गया है. फोन की डिस्प्ले 6.4 इंच की है और इसमें OLED पैनल यूज किया गया है. इसे दो अलग अलग मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है.
इसे कस्टमर्स 8 और 12GB रैम वेरिएंट के साथ खरीद सकेंगे. Mi 9 Pro एक 5G स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 4,000mAha की बैटरी दी गई है. लॉन्च के दौरान कंपनी ने इसके वायरलेस चार्जिंग को लेकर भी बड़े दावे किए हैं.
Xiaomi ने कहा है कि Mi 9 Pro 5G में वायरलेस चार्जिंग दिया गया है. सिर्फ 69 मिनट में इसकी बैटरी फुल हो जाएगी. लेकिन अगर आप वायर्ड 40W चार्जर से चार्ज करेंगे तो बैटरी सिर्फ 48 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी. इस स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है.
Mi 9 Pro 5G में रिवर्स चार्जिंग के लिए कंपनी ने Qi एनेबल बनाया है. रिवर्स वायरलेस चार्जिंग में 10W है. कंपनी ने ये भी कहा है कि अगर आप इससे Huawei P30 से मुकाबले करें तो ये ज्यादा बेहतर है, क्योंकि इस वायरलेस रिवर्स चार्जिंग फीचर के तहत आईफोन को तेजी से चार्ज कर सकते हैं. 
Mi 9 Pro के कैमरा की बात करें तो इसमें कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिले हैं. Mi 9 जैसा ही कैमरा सेटअप इसमें भी दिया गया है. प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इस फोन मोटर पावर्ड हैप्टिक फीडबैक इफेक्ट को बेहतर किया गया है.
Mi 9 Pro 5G की शुरुआती कीमत 3699 युआन (36867 रुपये) है. टॉप वेरिएंट की कीमत 4299 युआन (लगभग 42857 रुपये) है. इसकी बिक्री फिलहाल चीन

Thanks,
Shivraj Kaithwas
" For Technical support in computer and laptops whats app: +91 8770256169 "

Read More

Friday, 20 September 2019

Flipkart Big Billion Days sale में Samsung Galaxy S9+ मिलेगा आधे दाम में, पढ़ें डिटेल्स

23:55 0

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart की Big Bllion Days 2019 सेल 29 सितम्बर से शुरू होने जा रही है। यह सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस फेस्टिव सीजन Amazon और Flipkart की सेल की डेट्स में क्लैश हो रहा है यानी की दोनों सेल एक ही समय पर शुरू हो रही हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को बेटर डील उपलब्ध करवाने की लड़ाई थोड़ी गंभीर ही चलने वाली है। Flipkart अपने Plus मेंबर्स के लिए इस सेल को 4 घंटे पहले शुरू कर देगा। सेल में मिलने वाले सभी ऑफर्स की जानकारी, तो अभी है मिली है, लेकिन Flipkart ने सेल से सम्बंधित बैनर लाइव कर दिया है और उस पेज में कुछ ऑफर्स की जानकारी भी उपलब्ध है। इस सेल में मिलने वाली बेहतरीन डील्स में से एक Samsung Galaxy S9+ पर है। Flipkart Big Bllion Days 2019 में यह फोन बहुत बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होने वाला है।


Samsung Galaxy S9 Plus पर कितना डिस्काउंट? अगर आप Samsung की S सीरीज को पसंद करते हैं, लेकिन इनकी महंगी कीमत के चलते अब तक नहीं ले पाए, तो अब आपका इंतजार इस सेल में खत्म होने वाला है। Flipkart Big Bllion Days 2019 में Samsung Galaxy S9 Plus पर पूरे 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। डील के टीजर में फोन की Rs 70000 की कीमत को काटकर Rs 34999 कर दिया गया है। यह डील हैंडसेट के 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिलेगी। 

Flipkart Big Billion Days 2019 में Axis और ICICI डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले खरीदार को स्पेशल ऑफर भी मिलेगा, जिससे Samsung Galaxy S9 Plus को और भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। याद दिला दें, Samsung Galaxy S9 Plus में 6.2 इंच का QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए फोन में, Exynos 9810 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के ऑप्टिक्स की बात करें, तो इसके रियर पर ड्यूल कमेरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 12MP वाइड-एंगल लेंस और 12MP टेलिफोटो लेंस मौजूद है। Samsung Galaxy S9 Plus में पॉवर बैकअप के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Read More

Monday, 16 September 2019

OnePlus 7T सीरीज और OnePlus TV 26 सितंबर को होगा लॉन्च, कंपनी ने ऑफिशली किया कन्फर्म

22:03 0
नई दिल्ली
चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस (one plus 7, one plus 7 pro) अपने स्मार्ट टीवी OnePlus TV और नई स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 7T को लंबे वक्त से टीज कर रही थी और अब इनकी ऑफिशल लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इन डिवाइसेज से जुड़े कई डीटेल्स और लीक्स सामने आ चुके हैं। कंपनी 26 सितंबर को होने वाले इवेंट में OnePlus 7T सीरीज और OnePlus TV लॉन्च करेगी। पहले भी इन डिवाइसेज से जुड़े डीटेल्स कंपनी ने शेयर किए हैं और अपना नया टीवी भी टीज कर रही है।
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने कन्फर्म किया है कि यह इवेंट राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एरीना में शाम 7 बजे होगा। वेन्यू गेट शाम 5 बजकर 30 मिनट पर खुलेगा और 6 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर रजिस्ट्रेशन 6 बजकर 45 मिनट तक चलेंगे। इवेंट के टिकट्स पर 'A New Era' लिखा हुआ है और 20 सितंबर को सुबह 10 बजे से टिकट्स उपलब्ध होंगे। इवेंट में कंपनी OnePlus TV के अलावा OnePlus 7T सीरीज के स्मार्टफोन्स OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro भी लॉन्च करेगी।
OnePlus 7T के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगपप्रिंट सेंसर के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। कंपनी इस फोन को 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर सकती है। फोन में 8जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिल सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,800mAh की बैटरी दिए जाने की संभावना है जो 30 वॉट वॉर्प चार्जिंग के साथ आएगी।
OnePlus 7T Pro स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
स्मार्टफोन के इस प्रो वेरियंट में 6.65 इंच का AMOLED QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला होगा। इसके साथ ही फोन HDR 10+ सपॉर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ आ सकता है। कंपनी इस फोन को केवल 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर सकती है। लीक्स की मानें तो फोन में फटॉग्रफी के लिए 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस दिया जा सकता है। फोन 4,085mAh की बैटरी से लैस हो सकता है जो वार्प चार्जिंग सपॉर्ट करेगा।
OnePlus TV के स्पेसिफिकेशंस
ऐमजॉन इंडिया की लिस्टिंग के हिसाब के OnePlus TV 55 इंच की स्क्रीन साइज के साथ आएगा। वनप्लस टीवी QLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस बात की तरफ भी इशारा किया है कि वह कुछ वेरियंट्स में 4K रेजॉलूशन देने वाली है। कंपनी द्वारा कन्फर्म किए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें डॉल्बी विजन टेक्नॉलजी दी जाएगी। यह HDR 10 का अपग्रेडेड वेरियंट है। वनप्लस टीवी में 8 इन-बिल्ट स्पीकर होंगे। ये स्पीकर 50 वॉट पावर के साथ आएंगे। पावरफुल साउंड क्वॉलिटी के लिए डॉल्बी ऐटमॉस सपॉर्ट दिया गया है।
Thanks,
Shivraj Kaithwas
For Technical Support in a Desktop computer or Laptop whats App: +918770256169
Read More

Saturday, 14 September 2019

इन ऐप्स में आया खतरनाक वायरस, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, फौरन करें डिलीट

00:40 0

'जोकर' (Joker) नाम का यह वायरस एंड्रॉयड ऐप्स (Android Apps) के ज़रिए यूज़र्स के अकाउंट (Bank Account fraud) से पैसे चुरा सकता है. यह वायरस खुद को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तौर पर पेश करता है और पेमेंट के नाम पर यूज़र्स के अकाउंट को हैक कर सकता है.

इन ऐप्स में आया खतरनाक वायरस, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, फौरन करें डिलीट
गूगल प्ले स्टोर (Google Play) से कुछ ऐसे 24 ऐप्स (Apps) का पता चला है जो जोकर (Joker) नाम के मैलवेयर (Malware) से प्रभावित हैं. 'जोकर' (Joker) नाम का यह वायरस एंड्रॉयड ऐप्स (Android Apps) के ज़रिए यूज़र्स के अकाउंट (Bank Account fraud) से पैसे चुरा सकता है. यह वायरस खुद को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तौर पर पेश करता है और पेमेंट के नाम पर यूज़र्स के अकाउंट को हैक कर सकता है. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का साइन अप प्रोसेस यह मालवेयर साइलेंट तरीके से करता है. इस मैलवेयर (malware) का पता साइबर सिक्यॉरिटी फर्म (cyber security firm) CSIS के रिसर्चर्स ने लगाया है.

Kuprins के मुताबिक यह मैलवेयर 4,72,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है. हालांकि गूगल ने इंफेक्टेड ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, लेकिन उन यूज़र्स को अभी भी खतरा है जिनके फोन में ये ऐप्स अभी इंस्टॉल्ड है.

ये है 24 ऐप्स की पूरी लिस्ट, अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी है तो फौरन डिलीट कर दें.
>>>डिस्प्ले कैमरा 1.02 (Display Camera 1.02)

>>>रैपिड फेस स्कैनर 10.02 (Rapid Face Scanner 10.2)

>>>लीफ फेस स्कैनर 1.0.3 (Leaf Fase Scanner 1.0.3)
>>>बोर्ड पिक्चर एडिटिंग 1.1.2 (Board Picture Editing 1.1.2)
>>>बीच कैमरा 4.2 (Beach Camera 4.2)

>>>मिनी कैमरा 1.0.2 APK (Mini Camera 1.0.2)

>>>क्यूट कैमरा 1.04 APK (Cute Camera 1.04 APK)

>>>डैजल वॉलपेपर 1.01 (Dazzle Wallpaper 1.01)
>>>स्पार्क वॉलपेपर 1.1.11 (Spark Wallpaper 1.1.11)

>>>ह्यूमर कैमरा 1.1.5 (Humour Camera 1.1.5)

>>>प्रिंट प्लांट स्कैन (Print Plant scan)

>>>ऐडवोकेट वॉलपेपर 1.1.9 (Advocate Wallpaper 1.1.9)

>>>रड्डी एसएमएस मॉड (Ruddy SMS Mode)

>>>इग्नाइट क्लीन 7.3 (Ignite Clean 7.3)
>>>ऐंटी वायरस सिक्यॉरिटी-सिक्यॉरिटी स्कैन, ऐप लॉक (Antivirus Security - Security Scan,App Lock)

>>>कोलैट फेस स्कैनर ऐप (Collate Face Scanner)

>>>क्लाइमेट एसएमएस 3.5 (Climate SMS 3.5)

>>>ग्रेट वीपीएन 2.0  (Great VPN 2.0)

>>>सर्टेन वॉलपेपर 1.02 APK (Certain Wallpaper 1.02)
>>>रिवॉर्ड क्लीन 1.1.6 APK (Reward Clean 1.1.6 APK)

>>>ऐज फेस 1.1.2 (Age Face 1.1.2)

>>>ऑल्टर मेसेज 1.5APK (Altar Message 1.5APK)

>>>सोबी कैमरा 1.0.1 (Soby Camera 1.01)

>>>डीक्लेयर मेसेज (Declare Message)
Thanks,
Shivraj Kaithwas
For Technical Support in a Desktop computer or Laptop whats App: +918770256169

Read More

Post Top Ad

Your Ad Spot