OnePlus 7T भारत में लॉन्च, यहां जानें सारे स्पेसिफिकेशन्स और कीमत - Technology World

AD

Advertisement

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 26 September 2019

OnePlus 7T भारत में लॉन्च, यहां जानें सारे स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

OnePlus 7T



  • OnePlus 7T की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है
  • इवेंट में OnePlus TV को भी लॉन्च किया गया.

काफी दिनों तक लीक्स और चर्चा में रहने के बाद आखिरकार OnePlus 7T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे नई दिल्ली में गुरुवार रात एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. OnePlus 7T स्मार्टफोन के साथ ही OnePlus TV को भी लॉन्च किया गया. OnePlus 7T, वनप्लस 7 सीरीज का मिड-लाइफ अपग्रेड है. नए स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये तक रखी गई है. इस फोन की बिक्री ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान की जाएगी.

कीमत-

OnePlus 7T के बेस वेरिएंट 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को ग्राहक ग्लेशियर ब्लू और फ्रोस्टेड सिल्वर कलर में खरीद पाएंगे. हालांकि फ्रोस्टेड सिल्वर केवल बेस वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

OnePlus 7T के फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले - 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, HDR10+ कलर्स सपोर्ट 

प्रोसेसर - क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस

रैम -  8GB

स्टोरेज- 128GB/256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS

रियर कैमरा - रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इस सेटअप में ½-इंच सोनी IMX586 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 48MP प्राइमरी कैमरा, वाइड एंगल लेंस के साथ 16MP सेकेंडरी सेंसर और थर्ड कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम वाला 12MP सेंसर है. 

फ्रंट कैमरा- सेल्फी के लिए यहां 16MP सेंसर दिया गया है.

बैटरी- 3800mAh

फास्ट चार्जिंग- वार्प चार्ज 30T

कलर वेरिएंट- ग्लेशियर ब्लू और फ्रोस्टेड सिल्वर

डायमेंशन- 160.94×74.44×8.13mm

वजन- 190 ग्राम

जीपीयू- Adreno 640

ब्लूटूथ- ब्लूटूथ 5.0

सेंसर- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot