Nokia 8.1 हुआ ₹12,000 सस्ता, जानें नई कीमत - Technology World

AD

Advertisement

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 3 September 2019

Nokia 8.1 हुआ ₹12,000 सस्ता, जानें नई कीमत





Nokia 8.1 हुआ ₹12,000 सस्ता, जानें नई कीमत
Nokia 8.1 सस्ता हो गया है। नोकिया ने स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भारत में नोकिया 8.1 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये कर दी है। यह फोन फुल एचडी+, बोट नॉच डिस्प्ले, ऑल ग्लास बॉडी, स्टॉक ऐंड्रॉयड सपॉर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।

किस वेरियंट पर कितना डिस्काउंट

इस फोन का 4GB/64GB मॉडल 15,999 रुपये में मिल रहा है। इस वेरियंट का MRP 28,831 रुपये है। वहीं फोन का 6GB/128GB वेरियंट अब आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी असल कीमत 31,999 रुपये है।


नोकिया 8.1 की खूबियां

ड्यूल सिम वाला Nokia 8.1 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है। फोन में 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 86.5 फीसदी है। इसके फ्रंट के टॉप पर डिस्प्ले नॉच दी गई है, साथ नीचे की ओर नोकिया लिखा है। मेटल फ्रेम वाले नोकिया 8.1 में आक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और डिवाइस में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसे 4GBरैम +64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसके इंटरनल स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरे की बात करें तो Nokia 8.1 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कार्ल जाइस ऑप्टिक्स के साथ आता है। एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है, जो फिक्स्ड फोकस लेंस है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस लेंस दिया गया है।


फोन में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी। साथ ही 2 दिन का बैटरी बैकअप भी देगी। Nokia 8.1 स्टील/कॉपर, आयरन/स्टील और ब्लू/सिल्वर ड्यूल कलर वेरियंट में पेश किया गया है।
Thanks,
Shivraj Kaithwas
For Technical Support in a Desktop computer or Laptop whats App: +918770256169


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot